Monday , October 7 2024 2:54 PM
Home / News / यह है दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की

यह है दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की

horse1
नर्इ दिल्लीः कहते हैं शौक का कोई मूल्य नहीं होता। अगर बात अमीर लोगों की करें तो उनके शौक भी नवाबी होते हैं। कुछ ऐसे ही अलग शौक रखती है दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की।

दरअसल, ‘फोर्ब्स’ पत्रिका की तरफ से पहली बार दुनिया के सबसे अमीर लोगों की एक सूची जारी की गर्इ। इस सूची में जर्मनी की 19 साल की एलेक्जेंड्रा एंडरसन नामक लड़की का नाम शामिल हुआ, इसके साथ ही वह विश्व की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं। एलेक्जेंड्रा की खास बात यह है कि उसे घुड़सवारी का बेहद शौक है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी घुड़सवारी की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

आपको बता दें कि एलेक्जेंड्रा एंडरसन और उनकी बहन कैथरीना (20) को उनके पिता जोहान एंडरसन ने अपनी पारिवारिक कंपनी के 42-42 प्रतिशत निवेश का मालिक बनाया है।