Tuesday , March 19 2024 2:59 PM
Home / News / जापान: घर से लंच ले जाने पर छात्रोें को लगाया जा रहा टैक्स

जापान: घर से लंच ले जाने पर छात्रोें को लगाया जा रहा टैक्स


टोक्योः क्या हो जब आपके बच्चे के स्कूल में लंचबॉक्स ले जाने पर टैक्स लगा दिया जाए? जी हां, ऐसा ही हुआ है। शहर के तमाम स्कूल, पैरेंट्स को उनके बच्चों के घर से लंच लाने पर ‘सैंडविच टैक्स’ चार्ज कर रहे हैं।

डेलीमेल में छपी खबर के मुताबिक, इस ‘सैंडविच टैक्स’ के रूप में पैरंट्स से 2 पाउंड प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। इस रकम को डाइनिंग हॉल्स की सफाई पर खर्च किया जा रहा है। स्कूल के लीडर्स का कहना है कि यह उनके लिए वित्तीय तौर पर कठिन समय है।

NASUWT टीचिंग यूनियन ने परिवारों से शिक्षा पर किए जा रहे अतिरिक्त खर्चा का ब्यौरा मांगा है। 2,211 में से 26 पैरंट्स ने माना कि उनके बच्चे को स्कूल में लंच ले जाने के पैसे देने पड़े।