नामपेन्ह। ब्रैड पिट से तलाक के लिए सितंबर में अर्जी दायर करने के बाद अभिनेत्री एंजेलिना जोली पहली बार सामने आई। अपनी नई फिल्म “फर्स्ट दे किल्ड माई फादर” की कंबोडिया में प्रीमियर से पहले शनिवार को वह एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंची।
यह फिल्म अंगकोर वाट मंदिर परिसर में प्रदर्शित की जाएगी। कंबोडिया के राजा नोरोदोम सिहामोनी और राजमाता नोरोदोम मोनिनेआथ सिहानुक के अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी फिल्म देखने के लिए जुटेंगे।
जोली ने कहा कि उनके लिए कंबोडिया दूसरे घर के जैसा है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म “फर्स्ट दे किल्ड माई फादर” कंबोडियाई मानवाधिकार लोउंग उंग की आत्मकथा पर आधारित है।
इस संस्मरण में खमेर कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 1970 के दशक में कंबोडिया पर ढाए गए सितम की वास्तविक कहानी है। जोली ने कहा, “मैंने कई साल पहले लोउंग की किताब पढ़ी थी। दुनिया में क्या हो रहा है इसका ज्ञान मुझे किताब पढ़ने के बाद हुआ था।”