Friday , March 24 2023 12:38 AM
Home / News / India / कश्मीर पर PAK का नया पैंतरा, अपनी स्पैशल आजादी ट्रेन पर लगाए आतंकी बुरहान के पोस्टर

कश्मीर पर PAK का नया पैंतरा, अपनी स्पैशल आजादी ट्रेन पर लगाए आतंकी बुरहान के पोस्टर

6
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर मठभेड़ में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी शहीद बताने के बाद अब पाकिस्तान ने आतंकवादी की तस्वीर को ‘आजादी स्पेशल ट्रेन’ पर जगह दी है। 14 अगस्त को यह ट्रेन पेशावर से कराची जाएगी। ट्रेन पर बुरहान वानी की तस्वीर बतौर शहीद लगाई गई है। साथ ही बीते दिनों कश्‍मीर हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टर को भी ट्रेन के बोगियों पर लगाया गया है। पाकिस्तान के साथ ही भारत के कुछ अलगाववादी नेता भी इस भारत विरोधी अभियान में पाकिस्तान सरकार का साथ दे रहे हैं।

कश्मीर में रहने वाले अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी ने खुशी जताते हुए ट्रेन की बोगी पर लगे बुरहान वानी के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘स्पैशल आजादी ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची के लिए रवाना होगी, इस पर कमांडर बुरहान वानी और दूसरों की तस्वीर लगी है। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र आए दिन सबके सामने आ रहा है। पाकिस्तान ने हाफिज सईद और सलाऊद्दीन जैसे आतंकवादि‍यों को खुलेआम पाकिस्तान में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर भारत को परमाणु युद्घ की खुली धमकी देनी की छूट दे रखी है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This