Wednesday , June 18 2025 7:59 AM
Home / News / कुलभूषण जाधव मामला: अमरीका ने कहा, पाकिस्तान की ‘कहानी’ विश्वसनीय नहीं

कुलभूषण जाधव मामला: अमरीका ने कहा, पाकिस्तान की ‘कहानी’ विश्वसनीय नहीं


वॉशिंगटन | अमरीका के वरिष्ठ विश्लेषकों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिए जाने के ऐलान पर चिंता जताई है। अमरीका ने जाधव को लेकर पाकिस्तान की ओर से बुनी गई ‘कहानी’ की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने आर्मी एक्ट के तहत यह सजा सुनाई है।

अमरीका के स्टेट डिपार्टमेंट ऑफिशल में दक्षिणी और केंद्रीय एशिया ब्यूरो के पूर्व अधिकारी अलयसा ऐर्ज ने बताया, कुलभूषण जाधव के मामले में गंभीर अनियमितताएं हैं। इसके अलावा उन्हें अपने कानूनी बचाव के लिए वकील भी नहीं दिया गया।

साथ ही, उनके कोर्ट मार्शल के इर्दगिर्द रहस्य बनाकर रखा गया। सबसे ज्यादा हैरानी मुझे इस बात है कि एक ओर जहां जाधव के मामले की सुनवाई में इतनी तेजी दिखाई गई, वहीं मुंबई हमले में शामिल होने के आरोपी आतंकवादियों पर मामला चलाने में एक के बाद एक लगातार मुश्किलें ही आ रही हैं और वह मामला आगे नहीं बढ़ रहा।

ऐर्ज ने कहा, मुंबई हमले के केस को पिछले 9 साल से लगातार टाला जा रहा है। ऐर्ज फिलहाल विदेशी संबंधों की काउंसिल में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया की वरिष्ठ सदस्य हैं।