मुंबई: एक्ट्रैय कंगना राणावत किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऋतिक के साथ कांट्रोवर्सी खत्म ही हुई है कि कंगना फिर से एक नई controversy में फंस गई है।
बता दें कि मंगलवार को ट्विटर पर #nowranbirkangana ने नाम से हैशटैग ट्रैंड कर रहा है। रणबीरका कहना है कि रणबीर समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसी ये सब कौन कर रहा है। मुझे नहीं पता कि यह खबरें कहां से आ रही हैं। ‘रणबीर समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं।
रणबीर इन दिनों मुंबई में ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग कर रहे हैं और वे इन खबरों से बहुत ही हैरान हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें पता है इन अफवाहों के पीछे कौन है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह जल्द ही इन खबरों का खंडन करेंगे।’