Tuesday , September 10 2024 8:21 PM
Home / Entertainment / लिव टेलर के लिए केट मॉस, डेविड बेकहम बने वेडिंग प्लानर

लिव टेलर के लिए केट मॉस, डेविड बेकहम बने वेडिंग प्लानर

Tailer
लंदन: सुपर माडल केट मॉस और फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम पूरे जोर शोर से लिव टेलर और डेव गार्डनर की शादी की तैयारियों में जुटे हैं। खबरों के मुताबिक, केट मॉस ने ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग’ की अभिनेत्री लिव टेलर की मुलाकात गार्डनर से कराई थी। गार्डनर एक एजेंट हैं जो बेकहम के मित्र हैं।

एक सूत्र ने बताया ‘केट ने दोनों की मुलाकात करवाई थी और वह निश्चित रूप से जानती हैं कि एक साथ कितना अच्छा समय बिताया जाता है। इसलिए उनकी शादी के समारोह की तैयारियां करना उनकी जिमेदारी है। उन्होंने तो उन दोनों की शादी का उत्सव अपने कोट्सवल्र्ड स्थित घर में मनाने का भी प्रस्ताव दिया है।