Tuesday , September 10 2024 7:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मल्लिका को जागी BF से बच्चे की चाहत, फ्रेंच ब्वॉयफ्रैंड के साथ कर रही हैं ये प्लान

मल्लिका को जागी BF से बच्चे की चाहत, फ्रेंच ब्वॉयफ्रैंड के साथ कर रही हैं ये प्लान

5
इसी साल मई में बॉलीवुड की ‘मर्डर गर्ल’ मल्लिका शेरावत ने पेरिस में ब्वॉयफ्रैंड साइरिल ऑक्‍जेनफेन्‍स के साथ गुपचुप शादी कर ली। इस वेडिंग को सीक्रेट रखा गया था। यह बात खुद मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने कन्फर्म की थी।

अापको बता दें कि बाद में मल्लिका ने इस बात से इनकार किया था। अब खबर है कि मल्लिका अपने फ्रेंच ब्वॉयफ्रैंड के साथ बेबी प्लान कर रही हैं और वो उनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं। वह चाहती है कि वह जल्द ही मां बन जाए।