Wednesday , September 18 2024 2:35 AM
Home / Off- Beat / इंसान का सिर, लोमड़ी की बॉडी, जानें क्या है इस ‘पाकिस्तानी लड़की’ की सच्चाई

इंसान का सिर, लोमड़ी की बॉडी, जानें क्या है इस ‘पाकिस्तानी लड़की’ की सच्चाई

half-fox-half-human-1पाकिस्तान की रहने वाली एक लड़की की फोटोज इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं, जिसका नाम मुमताज बेगम है। दरअसल, ये लड़की आधा इंसान और आधी लोमड़ी की तरह दिखती है। कराची जू में रहने वाली इस लड़की को देखने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और ही है। फिर क्या है इसकी हकीकत…
दरअसल, कराची जू में मुमताज एक कैरेक्टर है, जो आधी लोमड़ी और आधा इंसान की तरह दिखाई देता है। इस कैरेक्टर को 35 साल के मुराद अली करते हैं। वे कहते हैं कि मुझे पिंजरे के अंदर खुद को छुपाकर लगभग 12 घंटे तक बैठे रहना पड़ता है। इस दौरान लोग मुझसे सवाल भी करते हैं और मैं उन्हें जवाब देता हूं। वे मुझे देखकर खुश होते हैं, तस्वीरें लेते हैं। कई लोगों को लगता है कि मैं रियल में ऐसा ही हूं, इस कारण से वे मेरे बारे में जानना चाहते हैं।
एक टूरिस्ट ने बताया कि मैं पहले अकेले आया था, लेकिन इस बार अपने पड़पोते के साथ आया हूं। वाकई में मुमताज को ऐसे देखना एक अलग अनुभव है। बता दें कि मुमताज का ये रोल पहले मुराद के पिता करते थे, जिनकी मौत 18 साल पहले हो गई। इसके बाद मुराद ने उनकी जगह ले ली। वह दिन में लगातार 12 घंटे तक एक ही पोज में बैठे रहते हैं। इस दौरान उनका सिर लोमड़ी के धड़ के पास होता है, जबकि बाकी बॉडी टेबल के नीचे छुपी होती है। 10 रुपए का टिकट लेकर लोग उन्हें देखते हैं।