ऐसा लगता है कि हॉलीवुड सिंगर माइली सायरस ने भी अपने घर लक्ष्मी पूजा करवाई है! इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें तो ऐसा ही कुछ इशारा करती हैं। 24 साल की सिंगर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें हिंदू धर्म के अनुसार होने वाली पूजा-पाठ का ताना-बाना दिख रहा है।
यहां देवी लक्ष्मी की तस्वीर के साथ फल, हलवा, दीया और अगरबत्ती भी दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में एक कमरे में फूल फैले हुए दिख रहे हैं। साथ में ही कुछ आसन भी लगे हुए हैं। आमतौर पर ऐसी तैयारी पूजा में शामिल होने वाले लोगों के लिए की जाती हैं।
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइली सायरस आध्यात्म में भी रूचि रखती हैं। कारण कि इन तस्वीरों में एक गुरू की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है कि माईली भी किसी गुरू का अनुसरण करती हैं। इस पूरी पूजा को एक पंडित के जरिए संपन्न करवाया गया है।