Saturday , September 14 2024 1:32 PM
Home / News / आ गया रोबोट मोबाइल, बात करने के साथ करेगा डांस भी

आ गया रोबोट मोबाइल, बात करने के साथ करेगा डांस भी

robot-ll

टोक्यो : जापान की एक कंपनी ने दुनिया का पहला रोबोटिक मोबाइल फोन रोबोहोन तैयार किया है। पॉकेट साइज वाला यह रोबोट मोबाइल फोन की तरह काम करने के साथ ही वाकिंग और डांसिंग भी करेगा। इसकी बिक्री जापान में गुरुवार से शुरू हो गई है।

कीमत होगी 1.20 लाख रुपये
मानव आकृति वाले इस स्मार्टफोन को जापानी इलेक्ट्रिक कंपनी शॉर्प और इंजीनियर तोमोताका ताकाहाशी ने विकसित किया है। ताकाहाशी ने ही रोबोट अंतरिक्षयात्री किरोबो को बनाया था। ईएफई न्यूज के अनुसार, रोबोहोन की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत 1800 डॉलर (करीब 1.20 लाख रुपये) है। निर्माता कंपनी ने टोक्यो में रोबोहोन कैफे खोला है। यहां लोग सात जून तक रोबोट का परीक्षण कर सकेंगे।

चेहरा पहचान कर बुलाएगा नाम से
फिलहाल कंपनी हर महीने पांच हजार रोबोट मोबाइल का उत्पादन कर रही है। इस रोबोट का उपयोग मोबाइल फोन के अलावा प्रोजेक्टर के तौर भी किया जा सकता है। इससे वीडियो, फोटो या मैप आदि देखे जा सकेंगे। इसकी ऊंचाई 19.5 सेमी और वजन 390 ग्राम है। रोबोहोन में कई खूबियां हैं। यह फ्रंट कैमरे की मदद से लोगों का चेहरा पहचानकर उन्हें नाम से भी बुला सकता है।