Monday , March 17 2025 6:09 PM
Home / News / नासा के मंगल मिशन रोवर में होंगी 23 ‘आंखें’

नासा के मंगल मिशन रोवर में होंगी 23 ‘आंखें’


वाशिंगटन: नासा के वर्ष 2020 के मंगल मिशन के रोवर को ढेर सारी ‘आंखें’ लगाई जाएंगी ताकि वह अपने चारों ओर देख सके, अवरोधों का पता लगा सके और लाल ग्रह के पर्यावरण का अध्ययन कर सके। दरअसल नासा अपने नए रोवर में अब तक के रोवरों की तुलना में सर्वाधिक कुल 23 कैमरे लगाने की योजना बना रहा है।

अमरीकी एजैंसी का कहना है कि इन कैमरों की मदद से रोवर के पैराशूट से उतरने की प्रक्रिया को भी शूट कर सकते हैं। नासा का कहना है कि रोवर के भीतर भी कैमरा लगा होगा जो उसके द्वारा एकत्र किए गए नमूनों का अध्ययन करेगा। मिशन के मास्टकैम-जैड के प्रधान जांचकर्ता तथा एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जिम बेल ने बताया कि 2020 के रोवर के कैमरों में ज्यादा रंग होंगे और 3डी इमेज की भी सुविधा होगी।