होबोकेन: न्यूजर्सी के एक स्टेशन पर आज सुबह व्यस्त घंटों के दौरान एक यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
न्यूयार्क की आधिकारिक आपातकालीन सूचना प्रणाली ने ट्वीट करके कहा,‘‘न्यूजर्सी के होबोकेन स्टेशन पर एक ट्रांजिट ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण होबोकेन स्टेशन की तरफ आने वाली और यहां से जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित की गई हैं।’’ एबीसी न्यूज ने खबर दी कि ट्रेन के इंजीनियर और कई यात्रियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गये। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में प्रमुख ट्रांजिट हब ट्रेन स्टेशन को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा और इसकी छत का एक हिस्सा ढह गया।