Tuesday , June 24 2025 3:58 PM
Home / News / India / NSG की वेबसाइट हैक, PM मोदी के लिए लिखे अपशब्द

NSG की वेबसाइट हैक, PM मोदी के लिए लिखे अपशब्द

1
नई दिल्ली : पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध लोगों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी की आधिकारिक वैबसाइट को हैक कर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द और भारत विरोधी सामग्री से इसे बिगाड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि हैकिंग का प्रयास आज देखा गया और यूआरएलको अपने मुख्यालय से आतंकवाद निरोधक बल ने तुरंत ब्लॉक कर दिया। हैकरों ने अपनी पहचान ‘एलोन इंजैक्टर’ के तौर पर बताई और वेबसाइट के होमपेज पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैकिंग के प्रयास पाकिस्तान से संबद्ध हैकरों ने किए हो सकते हैं। हालांकि, वे अब भी इस संबंध में ठीक-ठीक विवरण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ‘ब्लैक कैट’ कमांडो से जुड़ी वैबसाइट का यहां एनएसजी मुख्यालय से रख-रखाव किया जाता है और बल, उसके उद्भव और अभियानों के बारे में बुनियादी सूचना देता है। मामले को नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सैंटर एनआईसी के नोटिस में लाया गया है और ‘‘उपचारात्मक कार्रवाई’’ प्रक्रिया में है। प्रतिष्ठित कमांडो बल की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *