Friday , April 18 2025 9:37 AM
Home / News / अपने पड़ोसियों के साथ सभी मुद्दे शांतिपूर्वक सुलझाना चाहता है पाक: शरीफ

अपने पड़ोसियों के साथ सभी मुद्दे शांतिपूर्वक सुलझाना चाहता है पाक: शरीफ


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने पड़ोसियों के साथ सभी अहम मुद्दे शांतिपूर्वक सुलझाना चाहता है।तातरस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति रूस्तम मिन्नीखानोव से मुलाकात के दौरान शरीफ ने यह टिप्पणी की। रूस्तम ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण पड़ोस की नीति पर चल रहा है और अपने पड़ोसियों के साथ सभी अहम मुद्दे वार्ता के जरिए शांतिपूवर्क सुलझाना चाहता है ।’’