Tuesday , June 24 2025 3:17 AM
Home / News / ब्रेग्जिट के बाद लोग एकजुट हो रहे हैं : मे

ब्रेग्जिट के बाद लोग एकजुट हो रहे हैं : मे


लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ईस्टर के अपने संदेश में आज कहा कि ब्रेग्जिट मतदान के बाद आगे के अवसरों के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं।

मे ने कहा कि लोगों को समाज में ईसाइयत की भूमिका के बारे में ‘‘विश्वास’’ महसूस करना चाहिए और अपने धर्म के बारे में बोलने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करना चाहिए। डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से जारी वीडियो संदेश में मे ने कहा,‘‘इस वर्ष हमारे देश के सही भविष्य के बारे में जोरदार बहस के बाद भविष्य के अवसरों के लिए लोगों में एकजुट होने की भावना आ रही है। यह देश लोगों का बड़ा संघ है और गौरवपूर्ण इतिहास तथा उज्ज्वल भविष्य वाला देश है।’’उन्होंने कहा,‘‘और जैसा हम भविष्य के अवसरों को देख रहे हैं – ये अवसर यूरोपीय संघ छोड़ने और दुनिया को गले लगाने के हमारे निर्णय से निकलते हैं – हमारा साझा हित, हमारी साझा आकांक्षा और हमारे मूल्य हमें एकजुट करते हैं।’’