बॉलीवुड की बबली गर्ल प्रीति जिंटा ने पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी रचा कर अपने फैन्स को चौंका दिया था। शायद ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। हाल में प्रीति अपनी बर्थ डे पार्टी में एक नए लुक में नजर आईं। जिसमें वो एक ढीला सा रौम्पर पहने नजर आ रही थीं। जिस वजह से ये क्यास लगाए जा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं।
प्रीति जिंटा कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले अपनी गुपचुप शादी को लेकर और अब अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर। दरअसल, कुछ समय से प्रीति के कपड़े पहनने का स्टाइल चेंज हो गया है। चर्चा हो रही है कि इस नए लुक की वजह कहीं उनकी प्रेग्नेंसी तो नहीं!
दरअसल, कुछ समय से प्रीति काफी ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पन रही हैं, जिस वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को बढ़ावा मिल रहा है। अब ये लोगों का भ्रम है या सच, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।