नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से शर्त लगाना भारी पड़ गया। दरअसल, कुछ दिन पहले वॉर्न ने गांगुली से एक शर्त लगाई थी जो वो हार गए हैं। अब शर्त के अनुसार शेन वॉर्न को एक काम पूरा करना पड़ेगा। वॉर्न अब पूरे एक दिन के लिए इंग्लैंड टीम की जर्सी पहनेंगे।
आखिर कि बात की लगी थी दोनों में शर्त
दरअसल शेन वॉर्न और सौरव गांगुली के बीच शर्त लगी थी कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम ग्रुप मैच में अपने कट्टर विरोधी इंग्लैंड से हार जाती है तो वह पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेंगे। वहीं, गांगुली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैड ज्यादा मजबूत दावेदार है।
इंग्लैंड के हाथों हार गया था ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड के हाथों 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई। ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही शेन वॉर्न भी शर्त हार गए और अब उन्हें अपनी इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाली बात को मानना पड़ेगा। हालांकि वॉर्न इसके लिए तैयार भी है और उन्होंने इस बात का ऐलान खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया।