लंदन। अभिनेत्री सोफिया वेरगारा का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें पति के रूप में मैंगानिएलो का साथ मिला। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, वर्ष 2015 से मैंगानिएलो के साथ विवाह बंधन में बंधी वेरगारा ने ‘द एलेन डिजेनेरेस शो’ पर अपने पति के बारे में चर्चा की।
वेरगारा ने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैंने अपने जीवन में जरूर कुछ अच्छा किया होगा जो मुझे ऐसा पुरस्कार मिला।’’ डिजेनेरेस ने उन्हें कहा, ‘‘लेकिन आप भी बहुत-बहुत अच्छी हैं।’’
वेरगारा और मैंगानिएलो छह महीने की डेटिंग के बाद वर्ष 2014 में क्रिसमस के दिन शादी के बंधन में बंधे थे।