Monday , March 17 2025 4:03 PM
Home / Sports / भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला


नागपुर: श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने नागपुर में शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत ने किए तीन बदलाव
वहीं टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कुछ दर्द महसूस हो रहा है, जिसकी वजह से वो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और शिखर धवन की जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है।

पहला टेस्ट रहा ड्रा
भारत को श्रीलंकाई टीम ने कोलकाता में हुये पहले टेस्ट में कड़ी टक्कर दी थी और अपने खिलाफ लगातार 10वीं जीत से भी वंचित किया। इस मैच में बारिश की अहम भूमिका रही और टीम इंडिया की शुरूआत भी निराशाजक रही थी। लेकिन 5वें दिन तक आते आते नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी नाबाद 104 रन की शतकीय पारी से मुकाबला पलट कर रख दिया और मैच अंतत: ड्रा समाप्त हुआ। हालांकि इस मैच में भी टीम इंडिया जीत से मात्र 3 विकेट ही दूर थी लेकिन खराब रौशनी ने श्रीलंका का साथ दिया। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं की मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में खासा निराश किया और एक बार फिर दिखा दिया कि बहुत हद तक रनों के लिये विराट पर निर्भर हो गई है जो शून्य पर आउट हुये तो चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर फिर अन्य कोई बल्लेबाका खड़े होने का जज्बा ही नहीं दिखा सका।

भारत के पास 1-0 की बढ़त लेने का सुनहरा मौका
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज में अब दूसरा मैच जीतकर भारत के पास 1-0 की बढ़त लेने का सुनहरा मौका रहेगा जबकि विपक्षी टीम भी इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगा। भाारतीय टीम में नागपुर में दो अहम बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें तेका गेंदबाका भुवनेश्वर कुमार शादी के चलते बाकी दोनों मैचों से बाहर रहेंगे तो शिखर नागपुर मैच में नहीं खेलेंगे।