Tuesday , September 10 2024 7:08 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अब तक खुद को बूढ़ी मानती श्रीदेवी

अब तक खुद को बूढ़ी मानती श्रीदेवी

sridevi1
मुंबई: इस साल आइफा में बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी को आउटस्टैंडिंग अवार्ड दिया जाना था। परंतु श्रीदेवी अवार्ड लेने मैड्रिड नहीं पहुंची। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी से पूछे बगैर आयोजकों ने यह फैसला किया था। श्रीदेवी ने पंद्रह साल बाद बॉलीवुड में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से जोरदार कमबैक किया था और इन दिनों एक और फिल्म में काम कर रही हैं।

श्रीदेवी ने हिंदी के साथ दक्षिण भारत के सिनेमा में भी अपने काम का लोहा मनवाया है और भारत के साथ विदेश में भी उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में हैं। श्रीदेवी के यह अवार्ड लेने से साफ हो गया है कि वह न खुद को रिटायर मान रही हैं और न वो खुद को ही बूढ़ी समझती है।