न्यूयार्कः कहा जाता है कि किसी भी बेटी के लिए उसकी लाइफ़ का पहला हीरो उसका पिता होता है। लेकिन इन दिनाें एक एेसा वीडियाे वायरल हाे रहा है, जिसमें करीब 3 साल की बच्ची के सौतेले पिता ने जो किया वो आपकी रुह कंपा देगा।
बेटी को स्विंमिंग पूल में डुबाेया
जानकारी के मुताबिक, Jose David नाम के ये जल्लाद पिता अपनी सौतेली बेटी को स्विंमिंग पूल में फ़ेकता है। उसे डुबोता है। मासूम अपने हाथों से इशारा करती है। पानी में घुटते दम से खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारती है। बावजूद इसके सौतेले पिता को ज़रा सी भी दया नहीं आती है। वो उस बच्ची के साथ कई बार इस तरह की हरकत करता है।
100 साल की मिली सजा
CCTV कैमरे में कैद हुई इस घटना के बाद तुरंत अमरीकी पुलिस ने इस शख़्स के खिलाफ़ एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और बच्ची भी अब सुरक्षित है। काेर्ट ने इस सौतेले पिता को Jose David को 100 साल की कड़ी सजा सुनाई है।