Sunday , June 15 2025 12:38 PM
Home / News / तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी चेतावनी

तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी चेतावनी

7
काबुल: तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया है कि वह या तो अफगानिस्तान पर अमेरिकी नीति पलटें या ‘‘एेतिहासिक रूप से शर्मनाक हार’’ का सामना करें। अमेरिका आधारित टोही समूह साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने एक लेख में कहा है कि तालिबान वेबसाइट और सोशल मीडिया पर डाले गए एक लेख में ट्रंप को ‘‘अमेरिकियों और दुनिया भर के अरबों लोगों के लिए एक पहेली’’ बताया।

लेख में बताया गया है कि अफगान उम्मीद करते हैं कि ट्रंप और उनका मंत्रिमंडल पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों के पदचिह्नों पर नहीं चलेंगे। लेख में कहा गया, ‘‘अमेरिका ने इतनी लंबी और इतनी गहन जंग अपने समूचे इतिहास में नहीं की, लेकिन अगर वह अपनी नाकाम अक्खड़ नीतियां जारी रखने पर जोर देता है तो कोई देख सकता है कि वह एेतिहासिक रूप से शर्मनाक हार के चलते खुद को इस कदर बरबाद कर लेगा कि उसे ठीक करना मुश्किल होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *