Monday , March 17 2025 5:09 PM
Home / Sports / मैच ड्रा होने पर बोले कोहली- जिस तरह से खत्म किया उस पर गर्व

मैच ड्रा होने पर बोले कोहली- जिस तरह से खत्म किया उस पर गर्व


कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ उतार चढ़ाव से भरे हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के सोमवार को ड्रा समाप्त होने पर संतोष जताते हुये कहा कि टीम ने जिस अंदाज में मैच समाप्त किया उन्हें उसपर गर्व है। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन टेस्ट के पहले तीन दिन बहुत ही रोमांचक रहे जहां मेहमान टीम संतुलित दिख रही थी लेकिन चौथे दिन तक मैच पलट गया और आखिरी दिन विराट की नाबाद 104 रन की शतकीय पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा मैच ड्रा करा दिया।

पहले दो दिनों में बैकफुट पर थी टीम
मैच के बाद विराट ने कहा कि इस मैच से कुछ निकालना जरूरी था। लेकिन पांच दिनों में स्थिति काफी बदल गई। मैच के पहले दो दिनों में हम बैकफुट पर थे लेकिन श्रीलंका को श्रेय देना होगा। इस टीम ने हमपर दबाव बनाया। हम बल्लेबाजी के ढहने के बाद भी आश्वस्त थे क्योंकि हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है। कप्तान ने कहा कि यदि इस पिच पर आप मजबूती के साथ नहीं खेलते तो यहां ठहर पाना संभव नहीं होता। यही अहम था। यदि हमें श्रीलंका की ओर से कुछ और मुश्किल गेंदे मिलती तो स्थिति हमारे लिये और मुश्किल होती। लेकिन ओवरऑल हम परिणाम से खुश हैं।

विदेश में भी अहम हिस्सा होंगे भुवी
मैन ऑफ द मैच बने तेका गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लेकर विराट ने कहा कि भुवी की गेंदबाजी में तेजी थी और उनकी गेंद पहले से अधिक भारी हो गई थी। उन्होंने अपना मौका भुनाया। वह हमारे लिये हर टेस्ट की शुरूआत में अहम खिलाड़ी होते हैं और आगे भी वह हमारी योजना का अहम हिस्सा होंगे खासकर विदेश में। 29 वर्षीय विराट ने कहा कि जब रिद्धिमान का विकेट गिरा तो मैंने और भुवी ने मजा लेकर खेलना शुरू किया क्योंकि हमारे लिये अपना स्वभाविक खेल खेलना जरूरी था।

50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे होने पर खुशी जाहिर की
अच्छी बात यह रही कि श्रीलंका ने नई गेंद ले ली और मैंने फैसला किया कि यदि हम मजबूती के साथ नहीं खेलेंगे तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा। भारतीय कप्तान ने अपने 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे होने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हां यह अहसास अच्छा है कि आपने 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बना लिएहैं। अभी काफी समय तो नहीं हुआ है। यदि मैं आगे आकर और अच्छा खेल सकूं यह मुझे ज्यादा खुशी देता है न कि कितने शतक बनाए हैं। मैं जब तक भी क्रिकेट खेलूंगा मेरी यही मानसकिता रहेगी।