लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेता रेबेल विल्सन और लैम हेम्सवर्थ की ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ में काम करने के लिए हिंदी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से बातचीत चल रही है।
34 वर्षीय अभिनेत्री भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित ‘ए किड लाइक जैक’ में भी काम कर रही है। इसमें ‘द बिग बैंग थ्योरी’ की जिम परसोन्स, ऑस्कर विजेता आेक्टाविया स्पेंसर और ‘होमलैंड’ के स्टार क्लेयर डेन्स के साथ नजर आएंगी।
वैरायटी की खबर के मुताबिक, प्रियंका ‘ए किड लाइक जैक’ की जून में शूटिंग करेंगी और इसके तुरंत बाद जुलाई में ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ की शूटिंग शुरू कर देंगी। इन दोनों की शूटिंग पूरी होने के बाद प्रियंका ‘क्वांटिको’ की तीसरे सत्र की शूटिंग शुरू करेंगी। प्रियंका इस समय हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रचार में व्यस्त हैं।