Friday , December 13 2024 7:47 PM
Home / Entertainment / Bollywood /  जब डीप नेककट लेस ड्रैस में दिखीं ये एक्ट्रैसेस

 जब डीप नेककट लेस ड्रैस में दिखीं ये एक्ट्रैसेस

24
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैसेस दूसरी एक्ट्रैसेस से बोल्ड दिखने में पिछे नहीं रहती है। बोल्ड आउटफिट ट्राई करने में ये हीरइने सबसे अागे है। हाल ही में हुए एक इवेंट में एक्ट्रैस एमी जैक्सन बोल्ड अवतार में दिखीं। वह इस ड्रैस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।

इस इवेंट में उन्होंने लो नेककट ड्रैस पहना हुआ था। बाद में कुछ और एक्ट्रैसेस ने भी इसे अपनाया। लो नेककट ड्रैस में पेस्टल शेड्स ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। बॉलीवुड में एेसी कई अभिनेत्रियां है जिन्होंने एेसी ड्रैस पहन कर अपने फैन्स पर हुस्न के कहर ठाया है।