Tuesday , February 11 2025 8:25 AM
Home / News / दरबान ने खोला राज-प्रेम संबंध से ट्रंप का एक और बच्चा

दरबान ने खोला राज-प्रेम संबंध से ट्रंप का एक और बच्चा


लॉस एंजलिसः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेम संबंधों को लेकर वर्ल्ड टावर के पूर्व कर्मचारी (दरबान) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसका कहना है कि वह ट्रंप और पूर्व हाउसकीपर के बीच कथित प्रेम संबंध के बारे में जानता है। उसने कहा कि इस संबंध से दोनों की एक संतान भी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कर्मचारी डिनो सजुदीन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अब उस समझौते से मुक्त हैं, जो उन्होंने अमरीकन मीडिया इंक (एएमआई) के साथ किया था। इस समझौते के चलते वह किसी के साथ इस बारे में चर्चा नहीं कर सकते थे। बता दें कि एएमआई नेशनल इंक्वायरर की मूल कंपनी है।

यह समझौता 15 नवंबर, 2015 को किया गया मालूम पड़ता है और इसमें कहा गया है कि सजुदीन की इस कहानी को लेकर एएमआई के पास विशेष अधिकार है, लेकिन इस कहानी के बारे में विस्तार से जिक्र नहीं करते हुए कहा गया है कि “सूत्र डोनाल्ड ट्रंप की अवैध संतान के बारे में जानकारी एएमआई को प्रदान करेंगे।” समझौते से पता चला है कि सजुदीन को चुप रहने के लिए 30,000 डॉलर का भुगतान किया गया था।