Sunday , June 11 2023 4:15 AM
Home / Off- Beat / इस खतरनाक जानवर की बड़ी आसानी से सवारी करता है ये शख्स

इस खतरनाक जानवर की बड़ी आसानी से सवारी करता है ये शख्स

crocodile-man13
मेलबर्न: आपने कई एेसे बहादुर लोगों के किस्से सुने होंगे जो जानवरों के बीच बड़ी आसानी से रह लेते हैं । एेसा ही एक बहादुर व्यक्ति जो एेसे खतरनाक जानवरों के बीच रहना पसंद करता है । इन जानवरों के पास जाना तो दूर हम इनका नाम सुनकर ही डर जाते है।

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में रहने वाला रॉब ब्रेड्ल(65) करीब 175 एकड़ में बने वाइल्डलाइफ पार्क में रहता है। रॉब ब्रेड्ल के पिता ने इस पार्क की शुरूआत की थी । वाइल्डलाइफ पार्क में रहना और टूरिस्ट को विजिट कराना रॉब का फैमिली बिजनेस है । ये शख्स बिना डरे मगरमच्छ की सवारी करता है ।

रॉब का कहना है कि वह मगरमच्छों तथा अन्य रेंगने वाले जानवरों से 40 बार अपने आपको कटवा चुका है। वहीं उनके भतीजे डेनियल का कहना है कि यह मात्र लव बाइट्स हैं । हर दिन करीब 20 विजिटर्स वाइल्डलाइफ पार्क में जानवरों को देखने आते हैं और ब्रेड्ल विजिटर्स को जानवरों की जिंदगी से जुड़ी जानकारी देता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This