जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डि’विलियर्स ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे। इसके साथ डि’विलियर्स ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि अपने करियर को विस्तार देने के लिए वह टेस्ट मैचों से संन्यास पर विचार कर रहे हैं।
डि’विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी रेडियो स्टेशन 702 से कहा, ‘मैं टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं’।
मौजूदा समय में सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार ने डि’विलियर्स ने हालांकि कहा कि 2019 विश्व कप में खेलना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वह अपने ऊपर जारी दबाव को कम करने के लिए कदम उठाएंगे।
मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही था कि डि’विलियर्स सीमित ओवरों में अपने करियर को बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन उन्होंने अपने इस बयान से इस तरह की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है।
आपको बता दें कि डि’विलियर्स इस समय कोहनी में चोट से जूझ रहे हैं। वह इस चोट के कारण मई 2016 से मैदान से दूर हैं।