Friday , March 29 2024 11:37 AM
Home / News / इतनी बड़ी है ये डायमंड माइन, Helicopter को खींच लेती है अपने अंदर

इतनी बड़ी है ये डायमंड माइन, Helicopter को खींच लेती है अपने अंदर

7
साइबेरिया: ईस्ट साइबेरिया की मिर माइन के ऊपर एयरक्राफ्ट का उड़ना बैन है। बता दें कि ये माइन बहुत बड़ी है कि एक हेलिकॉप्टर को आसानी खींच सकती है। इस माइन की कीमत एक लाख करोड़ से ज्यादा है। ये माइन हर साल 172 करोड़ के डायमंड प्रोड्यूस करती है।

रूस को गरीबी से उबारा
बताया जा रहा है कि ये माइन 1722 फीट गहरी है। इसका डायमीटर एक मील का है। 2004 में इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। बाद में इसे अंडरग्राउंड टनल्स के साथ शुरू किया गया। वर्ल्ड वॉर के बाद रूस की फायनेंशियल खराब हो गई थी, तब इसी माइन ने रूस को गरीबी से उबारा।

डायमंड सिटी नाम से फेमस
जानकारी के मुताबिक मिर माइन को डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है। 2014 में यहां 60 लाख कैरेट के रफ डायमंड मिले थे। ये माइन हर साल 20 लाख कैरेट के रफ डायमंड निकालती है। इसकी 172 करोड़ से बी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड के रफ डायमंड्स का 23 फीसदी हिस्सा यहीं से निकलता है। यहां का सबसे बड़ा ओलोनखो डायमंड गोल्फ बॉल की साइज का था।130.85 कैरेट के इस डायमंड की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *