नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 14 जून से शुरू हो रही उनकी पश्चिमी अफ्रीकी देश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ आईवरी कोस्ट’ से नवाजा जाएगा। यह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। भारत की आेर से यह आईवरी कोस्ट की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। प्रणब मुखर्जी आईवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलसाने आेउटारा के न्योते पर वहां जा रहे हैं। प्रणब पहले आेउटारा से भेंट करेंगे, उसके बाद प्रतिनिधिमंडलों की बैठक होगी।