लंदन: दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए उनकी फैमिली से बढ़कर और कुछ नहीं होता और वो अपनी फैमिली की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एेसा ही एक अरबपति शख्स मोहम्मद जहूर(61)जो एक ब्रिटिश बिजनेसमैन है।उन्होंने अपनी पत्नी की खुशियों के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर डाली।
दरअसल मोहम्मद जहूर की पूर्व मिस वर्ल्ड और सिंगर पत्नी कमालिया पॉप स्टार बन टेलर स्विफ्ट की तरह पूरी दुनिया में छाना चाहती थी जिसके चलते इस शख्स ने इतनी बड़ी राशि खर्च कर डाली।इतना ही नहीं ये शख्स अब अपनी पत्नी से इतना प्यार करता है कि उसके लिए 2.7 करोड़ पाउंड में एक प्राइवेट जेट खरीदने की सोच रहा है ताकि उसकी पत्नी को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।