Monday , October 7 2024 1:15 PM
Home / Entertainment / Plus Size की इस मॉडल ने करवाया Bold शूट, देख तस्वीरें उड़ेगे होश

Plus Size की इस मॉडल ने करवाया Bold शूट, देख तस्वीरें उड़ेगे होश

plus size-3
लॉस एंजलिस: हॉलीवुड की प्लस साइज मॉडल एशले ग्राहम ने हाल में अपने कुछ फोटोशूट की पिक्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। यह फोटोज उनकी कुछ समय पहले बीच पर किए गए फोटोशूट की है। उन्होंने लिखा हैं कि वह इन फोटोज को पोस्ट करके गर्व महसूस कर रही है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही एशले ने अपनी फर्स्ट स्विमवियर लाइन लॉन्च की है। इसके लिए उन्होंने एक कैम्पेन भी शूट किया था। इस कैम्पेन के लिए उन्होंने बीच पर फोटोशूट करवाया था। उन्होंने कई पॉपुलर फैशन शो के लिए रैम्पवॉक किया है।