Wednesday , September 18 2024 2:47 AM
Home / Sports / फुटबॉल मैच के दौरान मॉडल ने की शर्मनाक हरकत, खिलाडिय़ों के सामने उतारे कपड़े

फुटबॉल मैच के दौरान मॉडल ने की शर्मनाक हरकत, खिलाडिय़ों के सामने उतारे कपड़े

13
ब्राजील: ब्राजील की दो फुटबॉल क्लब टीमों के बीच हुए मैच में हंगामा तब मच गया जब एक मॉडल ने फील्ड पर पहुंचकर कपड़े उतार दिए और उसने खिलाड़ियों पर छलांग लगा दी। ये मैच 0-0 पर ड्रॉ रहा, लेकिन मिस बमबम कॉन्टेस्ट की मॉडल की हरकतों की वजह से सुर्खियों में है।

दरअसल, ब्राजील की मिस बमबम कॉन्टेस्ट की मॉडल डैनी मोरिस मैच के दौरान काफी एक्साइटमैंट हो गई है कि उन्होंने पहले सिक्युरिटी गार्ड को छकाया और फिर मैदान पर एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने टॉप उतार कर कई फुटबॉलर्स पर छलांग भी लगा दी। बता दें कि डैनी मोरिस इससे भी कई बाद ऐसी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ चुकी हैं। इस तरह की हरकत के बाद उन्होंने एक वीडियो में बताया कि ये सब कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने मैसेज दिया कि आगे ऐसे और भी सरप्राइज मिलेंगे।