इस्लामाबाद। जमात उद दावा प्रमुख और भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, हाफिज सईद ने धमकी देते हुए कहा है कि भारत, पाकिस्तान को अब 1971 के समय का देश न समझे यह अब एटमी ताकत और परमाणु ताकत से दक्ष है। हाफिज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह का जवाब देने में सक्षम हैं।
खबरों के मुताबिक, हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह का जवाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान में खुलेआम रैली कर रहे हाफिज ने अमेरिका और भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका भारत के हवाई अड्डों पर ड्रोन तैनात कर रहा है, जिससे पाकिस्तान के शहरों पर हमला किया जा सके लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान अपने ड्रोन से भारत पर परमाणु हमले करेगा। हमारे पास पूरे भारत के लिए काफी ड्रोन हैं।
हाफिज के इस नए वीडियो ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की करनी और कथनी में अंतर है। पाकिस्तान अक्सर दावा करता है कि उसकी जमीन से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां नहीं होती हैं लेकिन इस नए वीडियो ने पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खोल दी है