वॉाशिंटनः कंसास शूटिंग के 6 दिन बाद आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ी। व्हाइट हाउस ने कहा, “कंसास को लेकर जो भी शुरुआती रिपोर्ट्स आई हैं वो निश्चित रूप से परेशान करने वाली हैं।” 22 फरवरी की शाम को ओलाथे (कंसास) के एक बार में नेवी के एक पूर्व अफसर की फायरिंग में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत हो गई थी। उनके एक दोस्त आलोक मदसानी और गोलीबारी से बचाने वाले अमेरिकी इयान ग्रिलट (24) घायल हो गए थे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने कहा, “कंसास में जो हुआ, उसे कई लोगों ने हेट क्राइम बताया।” “हम लोग पूरे अमरीका में यहूदी कम्युनिटी सेंटर्स पर हो रहे हमलों की निंदा करते रहे हैं।” “हम लॉ एन्फोर्समैंट एजैंसियों से आगे नहीं जाना चाहते। कंसास की जो भी शुरुआती रिपोर्ट्स मिली हैं, वो सभी परेशान करनी वाली हैं।”
इस बीच इंडियन एम्बैसी ने अमरीका के विदेश विभाग से मामले की जांच तेजी से कराने की बात कही है।