Tuesday , September 10 2024 6:59 PM
Home / Entertainment / Bollywood / आलिया का ये बोल्ड फोटोशूट देखकर आपके दिल की धड़कने भी थम जाएंगी

आलिया का ये बोल्ड फोटोशूट देखकर आपके दिल की धड़कने भी थम जाएंगी

aaliya2

मंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में एक ड्रग एडिक्ट का किरदार निभानी वाली आलिया भट्ट अब एक नए बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। हाल ही में आलिया ने कॉस्मेटिक कंपनी मेबलीन न्यू यॉर्क के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है। आलिया की इन बोल्ड तस्वीरों को देख आपके दिल की धड़कने थम जाएंगी।

खबरों की माने तो आलिया इस कॉस्मेटिक कंपनी के एक लिपस्टिक के विज्ञापन में नजर आने वाली हैं। इस विज्ञापन में वो एक बोल्ड एंड हॉट गर्ल की तरह नजर आएंगी। इस नए बोल्ड अवतार में वो अपने होठों पर डार्क रेड एप्पल शेड के लिपस्टिक में दिखाई देंगी। उनका ये फोटोशूट काफी हॉट है।

आपको बता दें कि आलिया का कहना है कि उन्हें अपना ये बोल्ड अवतार काफी अच्छा लगा है। अब तक वो एक टीनेजर की इमेज में ही जानी जाती थी लेकिन इस विज्ञापन के बाद वो एक नए बोल्ड लुक में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें रेड कलर बहुत पसंद हैं। उन्होंने मेबलीन के साथ पहले भी कई कॉस्मेटिक के लिए विज्ञापन किया है लेकिन उनका ये विज्ञापन सबसे बेहतरीन है।