लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने अपने पूर्व व्यवसाय प्रबंधक के खिलाफ एक करोड़ डॉलर का मुकदमा दायर किया है। एलिसा का आरोप है कि प्रबंधक ने गंभीर धोखाधड़ी की, जिससे उन्हें बहुत बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मुकदमे में एकाउंटेंट केनेथ हेली और उसकी कंपनी हॉफर एंड कंपनी पर कई चेकों पर उनके (मिलानो) फर्जी हस्ताक्षर करने, बचे हुए बिलों और टैक्सों का भुगतान न करने और एक ऐसे व्यापार में उन्हें खराब निवेश के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है जिसमें हेली खुद एक निवेशक हैं लेकिन हितों के टकराव की यह बात उन्होंने छिपा ली।’’
मुकदमे के अनुसार हेली के कार्य ने मिलानो और उनके पति प्रतिभा एजेंट डेविड बल्गलियारी को कई लाख डॉलरों के कर्ज में डाल दिया और उनकी साख को बरबाद कर दिया।
यह मुकदमा शुक्रवार को वैन नुईस में लॉस एंजेलिस के उच्च न्यायालय में दायर किया गया। हेली ने इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं। लेकिन, मैं अभी कुछ भी नहीं कह सकता।’’