वशिंगटन: आपने कई स्थानों पर लोगों को जिमनास्ट करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने फ्रिज में घुसकर किसी को जिमनास्ट करते देखा है। ये बात सुनने में जितनी अटपटी है दिखने में भी उतनी ही हैरतअंगेज है। रूस की रहने वाली पूर्व जिमनास्ट ज्लाटा कुछ ऐसे ही हैरत अंगेज करतब कर सकती है। 24 वर्षीय ज्लाटा की लंबाई 5 फुट 9 इंच है। इतने लंबे इंसान का कहीं पर भी फिट होना आसान नहीं है पर वो एक छोटी सी कुर्सी में भी अपने हाथ पैर मोड़कर आसानी से बैठ जाती है। ज्लाटा 4 वर्ष की उम्र से ही अपने शरीर को किसी भी दिशा में मोड़ सकती है।
ज्लाटा अपने आप को पीछे की तरफ पूरी तरह से 90 डिग्री मोड़ सकती है। वह अपने आपको मात्र 50 सेंटीमीटर के बक्से में फिट कर सकती है। ज्लाटा ने पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद सर्कस में काम करना शुरू कर दिया था। वह अपने मांसपेशशियों को फिट रखने के लिए काफी अधिक एक्सरसाइज करती है।