Sunday , March 16 2025 11:55 PM
Home / Off- Beat / ये है कोरिया की सबसे खूबसूरत टीचर, VIRAL हुई तस्वीरें

ये है कोरिया की सबसे खूबसूरत टीचर, VIRAL हुई तस्वीरें

6
कोरिया की सबसे खूबसूरत स्कूल टीचर नायेओंग ली को माना जाता है। ली मिस कोरिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्रारंभिक दौर में पहुंच चुकी हैं। लेकिन अब वे अब अपनी नालेज का इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाने में कर रही है। उनकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर खूब शेयर की जाती हैं। कोरिया में वह ऑनलाइन और ऑफलाइन मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं।
पढ़ाती है ब्वॉयज स्कूल में
ब्वॉयज स्कूल में पढ़ाने वाली नायेओंग स्टूडेंट्स में काफी पॉपुलर हैं। इन्हें ulzzang कहा जाता है, जिसका मतलब होता है गुड लुकिंग। इनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जाता है कि ये अपनी फोटोज को और खूबसूरत बनाने के लिए फोटोशॉप का यूज करती हैं। अब ये सच है या झूठ ये ताे हम नहीं कह सकते, लेकिन ऐसा माना जाता है कि वह तस्वीराें में जैसी दिखती है रियल लाइफ में भी वे उतनी ही खूबसूरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *