Wednesday , April 23 2025 2:00 PM
Home / Entertainment / ‘टाइटैनिक’ और ‘एलियंस’ के अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन

‘टाइटैनिक’ और ‘एलियंस’ के अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन

15
लॉस एंजिलिस: फिल्म ‘एलियंस’ में अपनी भूमिका से सिनेजगत पर अपनी अदाकारी का अमिट छाप छोड़ने वाले हॉलीवुड अभिनेता बिल पैक्सटन (61) का शनिवार को निधन हो गया है। खबरों की एक रिपोर्ट के अनुसार- सर्जरी की जटिलताओं के बाद उनका निधन हो गया है।

बिल पैक्सटन के परिवार ने TMZ को एक बयान में कहा, ” बिल पैक्सटन सर्जरी में जटिलताओं के कारण निधन हो गया है ।”

बता दें बिल पैक्सटन ने फिल्म ‘The Terminator’, ‘Predator 2’, ‘True Lies’ and ‘Apollo 13’ आदि में अभिनय किया था। उन्होंने ‘टाइटैनिक’ और ‘ट्विस्टर’ जैसी बड़ी फिल्में की। ‘Nightcrawler’, ‘मिलियन डॉलर आर्म’ और ‘Edge of Tomorrow’ आदि शामिल हैं जिसमें उन्होंने शानदार भूमिका निभाई थी। उन्होंने आखिरी फिल्म ‘The Circle’ एम्मा वाटसन और टॉम हैंक्स के साथ अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *