लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी एक्ट्रैस और ऑस्कर विजेता मेरिल को अहंकारी और दिखावा करने वाली अभिनेत्री कहा था। इस टिप्पणी पर मेरिल ने जवाब देते हुए कहा है कि- “हां, मैं बेहद अहंकारी और अधिक दिखावा करने वाली अभिनेत्री हूं”।
सूत्रों के मुताबिक पिछले महीने 67 वर्षीय अभिनेत्री ने गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में सेसिल बी डेमिले अवार्ड लेने के दौरान अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति की परोक्ष रूप से जमकर आलोचना की थी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम लिए बगैर उनके विभाजनकारी बयानों की आलोचना करते हुए आगाह किया था कि कुछ ताकतवर लोग दूसरों को धमकाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं।