वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प संभवत: लगातार दूसरी बार टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जा सकते थे लेकिन इसी ‘संभवत:’ के कारण अमरीकी राष्ट्रपति ने प्रकाशक को साक्षात्कार देने और फोटो शूट करवाने से इंकार कर दिया।
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘टाइम पत्रिका ने बताया कि पिछली बार की ही तरह इस वर्ष भी ‘संभवत:’ मैं ‘मैन (पर्सन) ऑफ द ईयर’ चुना जाऊं, लेकिन मुझे एक साक्षात्कार देने और विस्तृत फोटो शूट के लिए हामी भरनी होगी। मैंने कहा, संभवत: यह सही नहीं है और मैंने मना कर दिया।’’ टाइम पत्रिका ने ट्रंप को पिछले वर्ष ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था। राष्ट्रपति फिलहाल थैंक्स गिविंग सप्ताहांत के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर हैं।