Thursday , December 12 2024 10:18 AM
Home / Entertainment / Bollywood / Unbelievable! क्यूट सी बच्ची बन गई आमिर की फिल्म की हीरोइन, देखिए तस्वीरें

Unbelievable! क्यूट सी बच्ची बन गई आमिर की फिल्म की हीरोइन, देखिए तस्वीरें

Fatima sanna
बॉलीवुड फिल्म ‘चाची 420’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाली भारती अब चुलबुली और क्यूट नहीं रही है। वह छोटी सी बच्ची फातिमा सना शेख अब बड़ी हो चुकी हैं। हॉट दिखने वाली फातिमा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी (गीता फोगट) का किरदार निभाया है।

11 जनवरी, 1992 को हैदराबाद में जन्मी फातिमा कई बॉलीवुड और साऊथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शाहरुख खान-जूही चावला स्टारर ‘वन टू का फोर’, ‘तहान’, ‘बिट्टू बॉस’, ‘आकाश वाणी’ जैसी फिल्मों के साथ वे टीवी शो ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में दिखी हैं।

‘दंगल’ में आमिर खान हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह का रोल निभाने जा रहे हैं, जो घर में अखाड़ा बनाकर अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी को कोचिंग देते हैं। ‘दंगल’ में फातिमा 2010 कामनवैल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीतने वाली गीता भनोट का रोल प्ले करेंगी।

खैर, आमिर की फिल्म ‘दंगल’ में अपना अलग सा किरदार निभाने वाली फातिमा को देखने के लिए सब बैचेन है। के पहलवान महावीर सिंह का रोल निभाने जा रहे हैं, जो घर में अखाड़ा बनाकर अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी को कोचिंग देते हैं। ‘दंगल’ में फातिमा 2010 कॉमलवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता भनोट का रोल प्ले करेंगी।