Wednesday , December 6 2023 9:33 AM
Home / News / शादी की अनोखी रिसेप्शन, 40 हजार से भी ज्यादा लोग हुए शामिल

शादी की अनोखी रिसेप्शन, 40 हजार से भी ज्यादा लोग हुए शामिल

5
लाहौर: दुनियाभर में हर पेरेंट्स की ख्वाहिश होती हैं कि उनके बच्चे की शादी का आयोजन एेसा हो, जिसे हर शख्स याद रखे । एेसी ही लाहौर में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल नवाज के सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर के बेटे फैसल सैफ खोकर की शादी और रिसेप्शन का नजारा भी कुछ एेसा था जिसमें 40 हजार लोगों को इनविटेशन दिया गया था और देखते ही देखते ये माहौल मेले में तबदील हो गया।

मेहमान इतने ज्यादा थे कि कई लोग दूल्हा और उसके पिता को मुबारकबाद देने के लिए ढूंढते ही रह गए। रिसेप्शन के लिए 8 पंडाल तैयार किए गए थे और हर पंडाल में 5 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। ऊधर दूल्हे फैसल सैफ खोकर का कहना था कि हमने इतने लोगों को इसलिए बुलाया था कि जिन लोगो ने हमें इतना प्यार दिया, वह हमारे खुशियों में साथ बैठकर खाना खा सके। सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर का कहना था कि वह अपने बेटे की शादी का भव्य आयोजन करना चाहते थे और अल्लाह की रहमत से सबकुछ ठीक ढंग से हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *