Friday , November 15 2024 4:58 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘जिगरा हो तो सलमान खान जैसा’, भारी सुरक्षा के साथ दुबई में परफॉर्म करने के लिए तैयार एक्टर को देख बोले फैन्स

‘जिगरा हो तो सलमान खान जैसा’, भारी सुरक्षा के साथ दुबई में परफॉर्म करने के लिए तैयार एक्टर को देख बोले फैन्स


सलमान खान लगातार मिल रही धमकियों के बीच भारी सुरक्षा के साथ ‘दबंग द टूर-रीलोडेड’ में परफॉर्म करते दिखेंगे। इस इवेंट में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया जैसे कई और कलाकार हैं। एक्टर ने इस इवेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सलमान खान भारी सुरक्षा के बीच दुबई के मंच पर परफॉर्म करने जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही लगातार धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करते दिख रहे हैं। अब खबर है कि सलमान 7 दिसंबर को दुबई में ‘दबंग द टूर- रीलोडेड’ में परफॉर्म करेंगे।
सलमान खान के अलावा यहां कुछ और कलाकार भी परफॉर्म करने जा रहे हैं। इन कलाकारों में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी हैं।
दुबई में होने वाले दबंग द टूर-रीलोडेड के लिए – फिलहाल अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे सलमान ने X पर अनाउंस किया। खान ने लिखा, ‘तैयार हो जाइए 7 दिसंबर, 2024 को दुबई में होने वाले दबंग द टूर-रीलोडेड के लिए।’ इस पोस्ट में उन्होंने उन कलाकारों को टैग किया, जो इवेंट में परफॉर्म करेंगे। ये इवेंट दुबई हार्बर में आयोजित किया जाएगा।
लोगों ने की सलमान के जेश्चर की तारीफ – सलमान खान के इस पोस्ट पर लोगों मे काफी सारे कॉमेंट किया है। लोगों ने कहा है- सलमान खान रुकने वाले नहीं हैं। एक और ने जहा- जे बात, शो हमेशा की ही तरह रॉकिंग होनेवाला है। एक और फैन ने कहा- इसे कहते हैं प्रफेशनिलज्म। कुछ ने कहा है- जिगरा हो तो सलमान खान जैसा।