अतीत में अपने नशे की लत को लेकर हमेशा मुखर रहीं गायिका केरी केटोना हाल ही में उस समय हैरान रह गई जब उन्हें पता चला कि उनकी 12 वर्षीय बेटी हेइडी के सहपाठियों ने उन्हें ‘कोकहेड’ (कोकीन का सेवन करने की लती) कहा।
अपनी हालिया मैगजीन कालम में ‘लाइक अदर गर्ल्स’ की गायिका ने लिखा, “हमारी हेइडी कुछ सप्ताह पहले यह कहते हुए आई कि उसकी क्लास के बच्चों में से एक ने मुझे कोकहेड कहा। कैसे 12 साल की उम्र के बच्चे एक दशक से ज्यादा पुराने मेरे ड्रग के लती होने के अतीत के बारे में जानते हैं?”
‘ओके डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, पांच बच्चों की मां केरी का मानना है कि बच्चों के साथियों को उनके अतीत के निजी मसलों के बारे में नहीं जानना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेटी ने उनका बचाव किया।
केरी ने कहा, “हेइडी ने मेरा बचाव किया, लेकिन इस मामले को लेकर बच्चों के साथ मैं हमेशा मुखर रही हूं, तो वे सच्चाई जानते हैं।”