Thursday , October 10 2024 4:27 PM
Home / Entertainment / प्रियंका और निक हुए रोमांटिक तो मालती ने कर ली आंखें बंद, स्कर्ट-टॉप में दिखा 42 की ‘देसी गर्ल’ का सबसे हसीन रंग

प्रियंका और निक हुए रोमांटिक तो मालती ने कर ली आंखें बंद, स्कर्ट-टॉप में दिखा 42 की ‘देसी गर्ल’ का सबसे हसीन रंग


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को फैंस साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में सितारे सोशल मीडिया के जरिए सबसे जुड़े रहते हैं। जहां उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है। वहीं, अब निक और प्रियंका की किस करते हुए फोटो सामने आई, जिसे देख बेटी मालती ने अपनी आंखें बंद कर ली।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, दोनों ऐसे सितारे हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना बखूबी जानते हैं। तभी तो दोनों अपने बिजी शेड्यूल में भी अपनी बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही तीनों वेकेशन पर गए थे, तो 16 सितंबर को निक के जन्मदिन पर फिर से उन्होंने काम के दौरान भी अपना फैमिली टाइम साथ में स्पेंड किया। जहां एक ओर निक अपने भाइयों के साथ अपने बर्थेड के दिन कॉन्सर्ट करते दिखे, तो मालती ने माइक और प्रियंका भी उन्हें सपोर्ट करने आईं।
इसके साथ ही प्रियंका और निक लाखों लोगों की भीड़ के सामने रोमांटिक हुए और एक-दूसरे को किस किया। अब पीसी ने निक और बेटी मालती के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वह ऑरेंज कलर की ड्रेस में कमाल की लग रही हैं, तो उन्हें निक को किस करता देख मालती ने अपनी आंखें ही बंद कर ली हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @priyankachopra)
प्रियंका ने लंदन में निक के कॉन्सर्ट के फोटोज शेयर किए हैं। ये वही जगह है जहां 24 साल पहले हसीना के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था। ऐसे में निक का इस स्टेज पर परफॉर्म करना और उनका अपनी बेटी के साथ इसे देख पाना प्रियंका के लिए काफी इमोशनल था।
उन्होंने अपने दिल की बातों को खूबसूरत नोट के साथ साझा किया, तो ऑरेंज ड्रेस में उनका स्टाइल फैंस को भा गया। उन्होंने फेमस ब्रांड CULT GAIA की आउटफिट पहनी है, तो निक ब्लू जैकेट, पैंट्स और वाइट एंड रेड टी-शॉर्ट में स्टाइलिश लगे।
इतनी है स्कर्ट-टॉप की कीमत – प्रियंका यहां मारिया टॉप और उसके साथ मैचिंग सोनोमा स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। ऑफ शोल्डर टॉप में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ही वी कट है और बैक में चेन दी है। जिसमें सेम फैब्रिक से प्लीट्स बनाकर डिजाइन बनाया है। इसके साथ उन्होंने बॉडी हगिंग स्कर्ट पेयर की। जिसके प्लीट्स को वेस्ट पर नॉट बांधकर एक साइड में टक किया। जिससे इसे फ्रंट से शानदार लुक मिला है।
इंटरनेट पर हसीना का टॉप 448 डॉलर यानी कि 37,532.48 रुपये का है, तो स्कर्ट 498 डॉलर यानी कि 41721.37 रुपये की है।