Monday , October 7 2024 1:46 PM
Home / Entertainment / जब समुद्र में अभिनेत्री ने ब्वॉयफ्रैंड के साथ किया खुल्लम-खुल्ला प्यार, देख शर्मा गए लोग

जब समुद्र में अभिनेत्री ने ब्वॉयफ्रैंड के साथ किया खुल्लम-खुल्ला प्यार, देख शर्मा गए लोग

swift-ll
लंदन: हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट और एक्टर टॉम हेडेलसंन के सिर पर आजकल इश्क का खुमार चढ़ा हुआ है। कपल रोडे बीच पर छुट्टियां मना रहा ये कपल एक दुसरे के साथ काफी खुश लग रहा है।

बीच पर संडे के दिन छुट्टियां मनाते हुए ये जोड़ा अपने प्यार को खुलेआम जाहिर करने से भी नही रोक पाया। कुछ फोटोज में ये हॉट सिंगर अपने ब्वायफ्रेंड के साथ तो कुछ में ये कारा डेलविंगने, रूबी रोस, गिगी हैडिड और कार्ली क्लास जैसी मशहूर हस्तियों के साथ नजर आ रही है।

इससे पहले टेलर स्विफ्ट का अफेयर हॉलीवुड स्टार केल्विन हैरिस के साथ था। इनका ये अफेयर 15 महीनों तक चला और इस रिश्ते ने सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी।