Tuesday , June 24 2025 3:03 AM
Home / News / पहली फ्रांसीसी मैग्जीन होगी वोग पेरिस, जिसके कवर पर छपेगी ट्रांसजेंडर मॉडल

पहली फ्रांसीसी मैग्जीन होगी वोग पेरिस, जिसके कवर पर छपेगी ट्रांसजेंडर मॉडल

18
पेरिस। फ्रांस में प्रकाशित होने वाली फैशन मैगजीन वोग के कवर पर पहली बार किसी ट्रांसजेंडर की तस्वीर प्रकाशित होगी। मैग्जीन के मार्च के अंक में ब्राजील की कैटवॉक स्टार वेलेंटीना सैंपियाओ की तस्वीर छपेगी, जो न्यूज स्टैंड पर 23 फरवरी से उपलब्ध हो जाएगी।

सैंपियाओ को नीली रोशनी में नहाते हुए दिखाया गया है, जिसके ऊपर लिखा है ‘ट्रांसजेंडर ब्यूटी’ और इसके सबटाइटल में लिखा है ‘हाउ दे आर शेकिंग द वर्ल्ड’। मैग्जीन के एडिटर इन चीफ इमानुएल एल्ट ने अपने कॉलम में लिखा है कि मॉडल की खूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि उसकी तस्वीर कवर पेज पर तहलका मचा देगी।

एल्ट ने लिखा है कि वेलेंटीना भले ही ट्रांसजेंडर मॉडल हो, लेकिन वह दूसरे फैशन मॉडल के समान ही है। वेलेंटीना का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ है। इंस्टाग्राम पर इस ट्रांसजेंडर मॉडल के 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मैगजीन का कवर पेज भी शेयर किया था।

एल्ट ने कहा कि अपनी शारीरिक गुणों और चमकदार व्यक्तित्व के आगे सैंपियाओ ने लैंगिक निर्वासन की लंबी लड़ाई लड़ी है। वह लेटेस्ट ट्रांसजेंडर पर्सन हैं, जो हाल ही में सुर्खियों में आईं थीं। दिसम्बर में अमेरिकी पत्रिका नेशनल ज्योग्राफिक की कवर स्टोरी का शीर्षक जेंडर रेवोल्यूशन दिया गया था और इसके कवर पर नौ वर्षीय ट्रांसजेंडर बच्ची एवरी जैक्सन की तस्वीर प्रकाशित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *